Realme 14 Pro: रंग बदलने वाला बॅक पॅनल का डिज़ाइन और कुछ लिक्स सामने आए है।

मायक्रोब्लॉगिंग प्लॅटफॉर्म X जिसे पहले ट्वीटर के नाम से जाना जाता था उसपर Realme ने शानदार पोस्ट डाली है। इसमे उन्होने Realme 14Pro की खास तस्वीर शेअर करते हुए दिखाई गई है। तस्वीर मे Realme 14Pro के बॅक पॅनल दिखाया गया है, जो कि पानी मे डाला गया है। बाद मे बॅक पॅनल का कलर बदल जाता है।

Realme 14 Pro का रंग बदलने वाला बॅक पॅनल का डिज़ाइन देखने पर बेहद शानदार लगता है।

मायक्रोब्लॉगिंग प्लॅटफॉर्म X पर कंपनी ने दावा कीया है की, Realme 14Pro एक फोन नही है, बल्की यह एक कलाकृती है। वह कहते है की, इसकी बॅक पॅनल से लोगो की नजर सीर्फ आप पर ही होगी। यह कंपनी अपने अंदाज मे डायलॉग स्वरुप लिखते है की, “यह सिर्फ स्टाइल नही है, एक स्टेटमेंट है”। यह स्मार्टफोन पानी के संपर्क मे आने पर बॅक पॅनल के रंग बदलने लगता है।

This image has an empty alt attribute; its file name is Picsart_24-12-20_17-13-25-799-1024x499.jpg

Realme एक दृढ निश्चय इसे दुनिया का पहला रंग बदल ने वाला स्मार्टफोन कह रही है। स्मार्टफोन को IP66, 68 और 69 सर्टिफीकेशन भी मिले है। स्मार्टफोन पर एक गोलाकार कॅमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसपर एक गोलाकार धातुकी रिंग बनी हुई है। Realme ने इसे पर्ल डिजाइन नाम दिया है।

ThunderNews247.com

स्मार्टफोन के कॅमरा मॉड्युल मे तीन कॅमरा सेंसर्स दिए गये है और तीन एलईडी फ्लैशलाइट जिन्हे Magicglow का नाम दिया गया है। कोपेनहेगन मीडीया इवेंट मे उन्होने Realme 14Pro स्मार्टफोन के कोल्ड सेंसिटीव कलर चेंजिंग तकनीक का प्रदर्शन किया था।

Realme 14Pro का 2025 जनवरी को वैश्विक स्तर पर लॉन्च इवेंट आयोजित कीया जाएगा। लेकीन हमे काफी स्पेसीफीकेशन और फीचर्स के सामने आने का अंतराल है, और हमे इसका इंतजार रहेगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is Picsart_24-12-20_17-11-44-549-1024x662.jpg

ThunderNews247.com

लेकीन कुछ लिक्स आपको बता दे की, Realme 14Pro Amoled डिस्पे के साथ 120Hrz refresh rate के साथ देखने के लिए मिलेगा। साथ ही डीस्पेमेही बॅजल्स की बात करे तो सबसे कम बॅजल्स देखने के लिए मिल सकते है। ब्राइटनेस की बात करे तो 3000 nits peak से ज्यादा ब्राइटनेस देखने के लिए आसकती है। यह ब्राइटनेस मे आप बाहर भी डीस्पेकी गुणवत्ता मे कुछ भी कमी देखने के लिए नही मिलेगी।

Picsart 24 12 20 17 12 24 561

कॅमरा की बात करे तो Tripple Camera Setup देखने के लिए मिल जाता है। उसमे 50mp की Sony LYT 701 सेंसर, 50mp का 3.1x Periscopic Lens जो की Sony imx 882 सेंसर, और 8mp का Ultrawide Sony imx 355 सेंसर देखने के लिए मिल सकते है। 32mp की सेल्फी कॅमरा आने वाला है। साथही मे 4k विडीओ का सपोर्ट दीया गया है। यह कुल मिलाकर एक कॅमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन होने वाला है। प्रोसेसर की बात करे तो Snapdragon 7s Gen 3 होने वाला है।

ThunderNews247.com

F75fd04e273e6d5c5aaa2a54a736a78f

Sharing Is Caring:

Leave a Comment